- रोहतक से भिवानी ले जा रहे थे 30-40 टन सरसों की फसल
- मुनीम को चाय के बहाने उतार, हुए फरार
रोहतक : रोहतक में धोखाधड़ी से करीब 15 लाख रुपए की सरसों चुराने का मामला सामने आया है। भिवानी जाते समय ट्रक मालिक और ड्राइवर ने ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम को चाय के बहाने उतार दिया। जब मुनीम वापस लौटा तो ट्रक वहां से गायब मिला। अपने स्तर पर ट्रक की तलाश करने पर भी वह नहीं मिला तो इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
मध्यप्रदेश के जिला मनसोर निवासी अशोक ने IMT थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिबाकर ट्रेडिंग कंपनी रोहतक में मुनीम के पद पर काम करता है। 16 फरवरी को कंपनी मालिक दीपक निवासी मुड़लाना सोनीपत ने टेलीफोन करके ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक ट्रक बुलाया। इस पर ट्रक मालिक व ड्राइवर कंपनी में आए। कंपनी मालिक ने ट्रक में 30 टन 40 किलो सरसों भर दी।
ट्रक में भरी थी 15 लाख की सरसों : उन्होंने बताया कि यह सरसों भिवानी जानी थी। इस सरसों की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। रोहतक-दिल्ली रोड स्थित आउटर बाइपास पर 17 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे। जहां ट्रक मालिक ने चाय-पानी पीने के बहाने ट्रक से उतार दिया। वहीं, ऑटो में बैठाकर दिल्ली बाइपास पर ले गए। इसके बाद वापस ऑटो में बैठाकर ट्रक के पास जाने के लिए कहा। अशोक ने बताया कि जब वह ट्रक के पास पहुंचा तो वहां पर ट्रक नहीं था। ट्रक मालिक के पास फोन किया तो फोन भी बंद आ रहा है। ट्रक मालिक व ड्राइवर ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। वहीं, ट्रक में भरी सरसों लेकर फरार हो गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Leave a Reply
View Comments