सोनीपत जेल में कैदी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की

Rajiv Kumar

सोनीपत, 18 जनवरी 2024: हरियाणा के सोनीपत जिला कारागार में एक कैदी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक कैदी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कहनौर गांव निवासी प्रभुदयाल के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रभुदयाल ने गुरुवार सुबह बाथरूम में खिड़की से फंदा बांधकर अपनी जान दे दी। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि प्रभुदयाल को 2018 में गन्नौर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह पिछले चार साल से सोनीपत जेल में बंद था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पेरोल नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उन्होंने बताया कि प्रभुदयाल की पत्नी की भी कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है।

Share This Article
Leave a Comment