प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, करेंगे 2000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को दो दिवसीय काशी यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 2000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री काशी आगमन के दौरान पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा, तमिल संगमम और मां गंगा का नमन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन सर्ववेद मंदिर के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। वहीं शहशांहपुर या अन्य किसी गांव में जनसभा कर काशी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

लोकार्पण और शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कें-आरओबी-सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं जनता जनार्दन को सौपेंगे।

प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं:

  • शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड
  • नमोघाट फेज वन और दो
  • वाराणसी कैंट का रिमांडलिंग, एयरपोर्ट का विस्तारीकरण
  • नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम

यह भी परियोजनाएं अंतिम दौर में:

  • वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन
  • चालीस बेड का सोवा रिग्पा केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान, सारनाथ
  • ड्रग वेयर हाउस, शिवपुर
  • पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में आवासीय भवन
  • राजकीय महिला डिग्री कालेज बरेका में टीचिंग रूम और लैब
  • सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय कालेज बरकी में जी प्लस तीन मंजिला भवन

गंगा पार बनेगा पर्यटन हब, हो सकता है शिलान्यास:

  • राजघाट उस पार सूजाबाद शक्तिघाट से रामनगर किला तक 8.15 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण समेत इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 2600 करोड़ रुपये खर्च की बात कैबिनेट बैठक के दौरान की गई थी। चर्चा है कि पीएम इसका शिलान्यास कर सकते हैं।

गंगा किनारे के सात घाट का कायाकल्प:

  • नमोघाट की लोकप्रियता के बाद अन्य पुराने और पहचान खो रहे गंगा घाटों को भी कायाकल्प होगा। इस कार्य को कराने के लिए सामाजिक संस्था पीरामल फाउंडेशन पहले ही आगे आ चुकी है। बताया जा रहा है इसका भी शिलान्यास हो सकता है। इस पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

जिले में 8675.77 करोड़ की 52 परियोजनाओं के कार्य में आई तेजी:

  • जिले में इस समय 6054.35 करोड़ की लागत से 16 सड़कें और पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी 131 करोड़ की नौ परियोजनाएं, पुलिस वेलफेयर से जुड़ी 52.44 करोड़ की लागत से चार, 123.07 करोड़ की लागत से पेयजल, सीवरेज और कूड़ा निस्तारण से जुड़ी तीन परियोजनाएं, वाराणसी स्मार्ट सिटी एंड अरबन डेवलपमेंट की 619.51 करोड़ की लागत से पांच परियोजनाएं, पर्यटन और संस्कृति की 1026.65 करोड़ लागत की आठ और रेलवे-एयरपोर्ट और समेत अन्य 668.65 करोड़ की सात परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें से कई इस पूर्ण होने की स्थिति में हैं।

प्रधानमंत्री की काशी यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा से काशी का विकास और तेज होगा।