Paytm Field Manager Suicide: पेटीएम पर RBI के एक्शन के बीच इससे जुड़े आम लोगों पर भी इसका असर पड़ने लगा है। MP के इंदौर में गौरव गुप्ता ने खुदकुशी कर ली है, जो पेटीएम में फील्ड मैनेजर थे। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक मृतक गौरव गुप्ता मूलतः ग्वालियर के रहने वाले थे। वे यहां स्कीम नंबर 78 में रह कर पेटीएम कंपनी में फील्ड मैनेजर की जॉब कर रहे थे। सोनी के मुताबिक नौकरी को लेकर तनाव में होने की जानकारी मिली है।
वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पेटीएम से नौकरी जाने का डर था इसलिए वो तनाव में थे। आशंका है कि इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया होगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
वहीं MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि गौरव की पत्नी का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से जॉब जाने के डर से डिप्रेशन में था। इसी वजह से उसने खुदकुशी की है। हालांकि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Leave a Reply