panipat :  ट्रक में हवा भरवाते समय कंप्रेसर फटने से ट्रक ड्राइवर की मौत

कंप्रेसर फटने के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान।

दुकान में खून और शरीर के लोथड़े बिखरे, सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र की घटना

पानीपत : पानीपत में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र में ट्रक में हवा भरते वक्त कंप्रेसर फट गया। जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दबाव के कारण कंप्रेसर फटा है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंप्रेसर फटने के बाद खड़ा ट्रक।

पुलिस के अनुसार, गांव राणा माजरा का परवेज पाल ट्रांसपोर्ट पर बतौर चालक कार्यरत था। वह गुरुवार को जीटी रोड पर हवेली के नजदीक दीपक टायर वर्कर्स पर ट्रक में हवा भरवा रहा था। हवा के दबाव में कंप्रेसर फट गया। पास खड़े परवेज के शरीर के लोथड़े आसपास बिखर गए। मौके पर ही परवेज की मौत हो गई है। धमाके से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। आसपास के लोग यहां एकत्रित हुए और पुलिस बुलाई गई। हादसे में परवेज के पेट के मांस के टुकडे और खून दुकान की दीवारों पर लग गया।