Panipat :  शादी समारोह में दूल्हन की मां का पर्स हुआ चोरी

  • पर्स में 1 लाख कैश-आभूषण व मोबाइल था
  • सोफे पर पर्स रख वर-वधू को आशीर्वाद देने गई थी दूल्हन की मां

पानीपत : शहर के सेक्टर 25 पार्ट 2 स्थित एक गार्डन में आयोजित शादी समारोह से दुल्हन की मां का पर्स चोरी हो गया। दरअसल, मां अपना पर्स सोफे पर रख सामने स्टेज पर वर-वधू को आशीर्वाद देने गई थी। वापस लौटी तो उसका बैग गायब हो चुका था। बैग में 1 लाख रुपए कैश समेत सोने के आभूषण, मोबाइल व घर की चाबियां थीं। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सोफे पर रखा था बैग : सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वह लाजपत कॉलोनी, लालबत्ती चौक के पास के रहने वाले हैं। 24 फरवरी को उनकी बेटी वारुनी की शादी का कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित शाम बाग गार्डन में आयोजित था। देर रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी पत्नी शिलोना ने अपना बैग स्टेज के सामने सोफा पर रखा था। वह बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने स्टेज पर गईं। कुछ ही देर बाद नीचे वापस लौट आईं। यहां आने के बाद देखा कि सोफे पर रखा उसका लेडीज बैग चोरी हो गया है। बैग में करीब 1 लाख रुपए कैश, सोने के 2 कंगन, एक चेन, एक मोबाइल समेत घर की चाबियां थीं।

Exit mobile version