Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान नेशनल असेंबली चुनाव की 46 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं। इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक 16 सीटों पर इमरान समर्थक निर्दलीय जीत चुके हैं।
PML (N) 17 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि बिलावल भुट्टो की PPP ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 1 सीट PML के हाथ लगी है। मरियम नवाज और शाहबाज शरीफ चुनाव जीत चुके हैं, जबकि नवाज शरीफ 1 सीट से खुद हार गए हैं।
इस स्थिति में एक आशंका है कि पाकिस्तानी सेना ने अपने पूर्व नियोजित खेल को बिगाड़ा है और यह आसंका है कि यदि इमरान खान की पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाती है और सबसे बड़ी पार्टी बनती है,
तो सेना उसे सत्ता तक पहुंचने से रोक सकती है। इस सीनारियो में यह भी आशंका है कि यदि सेना ऐसा करती है तो पाकिस्तान में गृहयुद्ध प्रारंभ हो सकता है। एक अन्य संभावना यह है कि सेना के संकेत पर नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी मिलकर सरकार बना सकती है।
Leave a Reply