Pakistan Train Hijack: पहाड़ियों से घिरी सुरंग में बंधक बनी जाफर एक्सप्रेस, कैसे हुआ हाईजैक?

Pakistan Train Hijack: पहाड़ियों से घिरी सुरंग में बंधक बनी जाफर एक्सप्रेस, कैसे हुआ हाईजैक?

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक होने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध बलूच आतंकवादियों ने ट्रेन को रोककर 155 यात्रियों को बंधक बना लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 27 आतंकवादी मारे गए, जबकि ऑपरेशन के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया।

कैसे हुआ ट्रेन हाईजैक?

मंगलवार दोपहर जाफर एक्सप्रेस नौ बोगियों में करीब 400 यात्रियों को लेकर सफर पर थी, जब गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों में आतंकवादियों ने इसे सुरंग में रोक लिया। बाद में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

जैसे ही ट्रेन टनल नंबर 8 में पहुंची, घात लगाए बैठे विद्रोहियों ने अचानक हमला कर दिया और पूरे रूट को ब्लॉक कर दिया। यह इलाका बेहद दुर्गम है, जहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पहरो कुनरी है। सुरंग और पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र में आतंकवादियों को छिपने का पूरा मौका मिला, जिससे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

रेस्क्यू ऑपरेशन: 155 बंधक यात्रियों की सुरक्षित वापसी

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, पहले चरण में 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चों सहित कुल 80 यात्रियों को बचा लिया गया था। इसके बाद एक और ऑपरेशन में बाकी बंधकों को भी सुरक्षित निकाला गया।

अब तक की स्थिति:

  • 27 आतंकवादी मारे गए, कई घायल हुए।
  • 104 यात्रियों को गोलीबारी के बीच सुरक्षित बाहर निकाला गया।
  • 31 महिलाएं और 15 बच्चे दूसरी ट्रेन से माच भेजे गए।

Share This Article
Exit mobile version