New Railway Corridor: क्या हैं रेलवे के 3 कॉरिडोर ? जिनका वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Mohit
New Railway Corridor

New Railway Corridor: वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण ने अपने अंतरिम बजट में मेट्रो और रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा है कि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे।

इसके अलावा 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा।

इस घोषणा के साथ रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद रेलवे स्टॉक्स में गिरावट दर्ज हुई है।

एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर: सीमेंट और कोयला ढोने के लिए अलग से कॉरिडोर बनेगा

पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर: ये कॉरिडोर देश के प्रमुख बंदरगाहों को जोड़ेगा

हाई डेंसिटी कॉरिडोर: जिन रेल मार्गों पर भीड़ ज्यादा होती है, उसके लिए इस कॉरिडोर का निर्माण होगा

 

Share This Article
Leave a Comment