Mobile Phone Bill: 1.19 करोड़ आया मोबाइल बिल तो उड़े होश, कोई न करे ये गलती

Mobile Phone Bill:  अमेरिका में एक शख्स के मोबाइल इंटरनेट का बिल 1.19 करोड़ रुपए आया है। जब उसने टेलीकॉम कंपनी से संपर्क किया तो कस्टमर केयर ने बिल को एकदम सही बताया।

दरअसल फ्लोरिडा में रहने वाले 71 साल के रेन रेमंड अपनी पत्नी लिंडा के साथ स्विट्जरलैंड घूमने गए थे। इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान उन्होंने जमकर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया।

इसी के चलते उनका मोबाइल इंटरनेट बिल इतना ज्यादा आया। मीडिया में मामला सामने आने के बाद कंपनी ने बताया कि वह कस्टमर के सभी रुपये लौटा देंगे।

Exit mobile version