Peru Bus Accident : 650 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 की मौत, इस देश में मातम का माहौल..

By Mohit

Peru Bus Accident : साउथ अमेरिकी देश पेरू में एक बस 650 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग नदी में बह गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।

27 अप्रैल को भी हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले अमेरिका में 27 अप्रैल को कार हादसे में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हो गई थी। हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों महिलाएं गुजरात के आणंद जिले की रहने वाली थीं।

इनका नाम रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल है। हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाओं की SUV कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेड से टकराई, फिर पुल से नीचे गिरकर पेड़ों में फंस गई।

Share This Article
Exit mobile version