Elon Musk News: एलन मस्क के साथ रातो-रात GAME हो गया। उनकी कंपनी के शेयरों में आई गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 1 ही दिन में 27 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है।
इसके चलते वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
अब पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (212 बिलियन डॉलर) और दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस (204 बिलियन डॉलर) हैं,
जबकि मस्क की नेटवर्थ घटकर 201 बिलियन डॉलर रह गई है।