Mamata Banerjee: झारखंड के सीएम की गिरफ्तारी के बाद बोलीं ममता बनर्जी – मुझे जेल में डाला तो छेद करके बाहर आ जाऊंगी’

Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने देश में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर कहा कि चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं।

हम सब चोर हैं और आप सब साधू हैं? ममता ने कहा कि अगर मुझे जेल में डाला तो मैं वहां से छेद कर के बाहर निकल आऊंगी। आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे हो, कल नहीं रहेगी तो सूट भी गायब हो जाएगा।

बंगाल में करने नहीं देंगी NRC

वहीं ममता बनर्जी ने आगे सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘महुआ को निकाल दिया है, लेकिन मुझे पता है आप (जनता) उन्हें वोट देकर फिर से जिताओगे। ‘ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी के साथ राज्य की जनता से कहा कि वो बंगाल में NRC नहीं करने देंगी।

बीएसएफ का बढ़ रहा अत्याचार : ममता

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी चुनाव के पहले NRC करने जा रही है. क्या महुआ यहां की नागरिक नहीं हैं। वोट देते हैं तो नागरिक हैं। उन्होंने कहा, ‘बीएसएफ का अत्याचार बढ़ रहा है। इसी के साथ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बीएसएफ इनरलाइन परमिट क्यों देगी। डीएम लोगों से कहूंगी कि आप दीजिए इनरलाइन परमिट। ‘