Karnal: करनाल में ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने दुकान से चुराया सोना

Ravinder

करनाल : ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक ने 50-60 ग्राम सोना चोरी कर लिया। वार्ड-नौ नीलोखेड़ी निवासी राकेश चंद्र ने बुटाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फैंसी ज्वैलर्स के नाम उसकी गोल मार्केट में दुकान है। नौ फरवरी को शाम करीब छह बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और उससे चांदी का ताबीज मांगा। उसके बाद उसने एक ग्राम सोना मांगा। उसने कहा कि उसके पास तो सोने के जेवर मिलेंगे। फिर व्यक्ति ने कहा कि उसे बच्चे के लिए एक ग्राम का सामान दिखाओ। जब वह बच्चे का सामान देने लगा तभी उसने बॉक्स में हाथ मारना शुरू कर दिया और उसके बॉक्स से 50-60 ग्राम का सोना उठाकर जेब में डाल लिया। जब वह व्यक्ति दुकान से निकला तो उसने बॉक्स को चेक किया तो 50-60 ग्राम सोना गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment