- भिवानी रोड पर बाइक के आगे अचानक सांड आने से हुआ हादसा
- दोस्त को दवाई दिलाने के लिए आ रहे थे डॉक्टर के पास शहर में
जींद : जींद में भिवानी रोड पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बाइक के आगे अचानक से सांड के आने से हुआ। सिटी पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल मे पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकरी के अनुसार गांव रामगढ़ निवासी सोनू (23), अपने दोस्त रोहित (28), बिजेंद्र (25) के साथ बीती रात बाइक पर सवार होकर रोहित को दवाई दिलाने शहर मे डाक्टर के पास लेकर आ रहे थे। भिवानी रोड पर देवीलाल चौक की तरफ आते समय पेट्रोल के पास अचानक सांड के सडक पर आने से उनकी बाइक टकरा गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सोनू व रोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घायल बिजेंद्र के बयान दर्ज किए। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर दवाई लेने शहर आ रहे थे। सड़क पर अचानक सांड आने से उनकी बाइक की भिडंत हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply