Haryana Schools Time Changed: कल हरियाणा के सभी स्कूल 2 घंटे देरी से खुलेंगे। कल दुर्गा अष्टमी है, इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है।
निर्देश के अनुसार, 16 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेगा। वहीं सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगते हैं। लेकिन विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घंटे की छूट दी है।