फुटबॉल लीग में Bayer Leverkusen टीम ने रचा इतिहास, जश्न में बहीं बीयर की नदियां

Mohit
By Mohit

Bayer Leverkusen: बुंदेसलीगा लीग में फुटबॉल क्लब बायर लेवरकुसेन ने इतिहास रच दिया है। 119 साल में लेवरकुसेन टीम कई बार खिताब के करीब पहुंची, लेकिन कभी उसे छू नहीं पाई।

आखिरकार इस टीम ने 119 साल बाद 14 अप्रैल 2024 को वेर्डर ब्रेमेन को 5-0 से हराकर बुंदेसलीगा लीग का खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के बाद हजारों फैंस स्टेडियम के अंदर आ गए। जश्न में बीयर की नदियां बह गईं। सालों तक इंतजार करने वाले फैंस काफी इमोशनल दिखे।

 

Share This Article