बच्चों से पढाई का भार कम करने के लिए स्लेबस कम करेगा हरियाणा बोर्ड

कोरोना के कारण प्रभावित हो रही पढाई को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एक नया निर्णय लिया है। जिसमें बोर्ड की तरफ से छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है।

बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों का 30 फीसदी तक का सिलेबस कम कर दिया जाएगा। कोरोना के चलते बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है क्योंकि लॉकडाउन और अब अनलॉक होने के बाद भी स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर सरकार की कोई गाइडलाइनस सामने नहीं आई हैं।

ऐसे में घरों में बच्चों को ऑनलाइन क्लासें तो दी जा रही हैं, लेकिन बच्चों के साथ अभिभावक और टीचर को भी नुकसान हो रहा है। प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में भी काफी नुकसान हो रहा है। बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि एससीईआरटी एक्सपर्ट, प्रिंसिपलस और लेक्चर्रस के साथ मंथन करने के बाद ये फैसला लिया गया है। स्कूल न खुलने से बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं पा रही है।

इसके साथ सचिव ने बताया कि बच्चों व अध्यापकों पर परीक्षा को लेकर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंथन के बाद बैठक में 30 फीसदी सिलेबस कम करने का फैसला लिया गया है।