रोहतक के सांपला में बुधवार सुबह महशूर हलवाई सीताराम की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी के पर्चे भी फेंके।
वारदात सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। जब दुकान का संचालक सन्नी शटर खोल रहा था, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों गोली शटर में लगी, सन्नी ने छुपकर जान बचाई।
पर्चे में एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे भाऊ गैंग का हाथ हो सकता है।
गोहाना में भी भाऊ गैंग ने पिछले दिनों महशूर हलवाई मातूराम की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। पुलिस जांच कर रही है।