महाकुंभ भगदड़ पर साजिश की आशंका, रविशंकर प्रसाद बोले- जांच में सच आएगा सामने

Rajiv Kumar

महाकुंभ भगदड़ पर साजिश की आशंका, रविशंकर प्रसाद बोले- जांच में सच आएगा सामने

 

लोकसभा में सोमवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना का जिक्र किया और इसे साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में षड्यंत्र की बू आ रही है और पूरी जांच के बाद दोषियों को शर्मिंदा होना पड़ेगा।

महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस त्रासदी की गहन जांच चल रही है और जल्द ही सच सामने आएगा।

कांग्रेस पर किया प्रहार

इस दौरान भाजपा सांसद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले पहले सर्वोच्च संवैधानिक पद का सम्मान करना सीखें। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि संविधानिक पदों का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर टिप्पणी पर कांग्रेस को घेरा

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मु को ‘बेचारी’ कहकर संबोधित किया था, जो कि न केवल असंवैधानिक है, बल्कि अपमानजनक भी है। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मु एक साधारण परिवार से आती हैं और अपनी गरिमा से राष्ट्रपति पद की प्रतिष्ठा को बढ़ा रही हैं।

सनातन धर्म के अपमान का आरोप

रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा, “सनातन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

 

Share This Article