प्यार और साजिश का खौफनाक खेल: पति की हत्या में प्रेमी का साथ, लखनऊ में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक कहानी

Rajiv Kumar

प्यार और साजिश का खौफनाक खेल: पति की हत्या में प्रेमी का साथ, लखनऊ में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक कहानी

खनऊ के बालू अड्डा से लापता ई-रिक्शा चालक हिमांशु सोनकर की हत्या का खुलासा हो गया है। गोमती नदी में धक्का देकर उसकी हत्या की गई थी। वजीरगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से नगर निगम क्लर्क आयुष सोनकर को गिरफ्तार किया है। यह हत्या हिमांशु की पत्नी पायल ने अपने प्रेमी आयुष के साथ मिलकर प्लान की थी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस सनसनीखेज साजिश का खुलासा किया।

पत्नी ने कहा- पति मेरे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पायल ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि हिमांशु उसकी जरूरतें और शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वह एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी, जिसकी फीस और अन्य खर्च आयुष उठाता था। पायल ने बताया कि वह आयुष से शादी करना चाहती थी, लेकिन हिमांशु के रहते यह संभव नहीं था।

21 जनवरी को रची गई हत्या की साजिश

पायल ने साजिश के तहत 21 जनवरी की रात हिमांशु को 3500 रुपये देकर आयुष का उधार चुकाने को कहा। जब हिमांशु घर से निकला, तो उसने आयुष को फोन किया। आयुष पहले से शनिदेव मंदिर के पास मौजूद था। वहां पहुंचने पर आयुष ने हिमांशु को रुपये दिए और घाट पर दीपक जलाने के बहाने गोमती नदी के पास ले गया।

नदी में धक्का देकर की हत्या

दीपक जलाने के दौरान आयुष ने हिमांशु को नदी में धक्का दे दिया। पायल ने पहले ही आयुष को बता दिया था कि हिमांशु को तैरना नहीं आता।

दो बार पहले भी हत्या की कोशिश

आयुष ने बताया कि इससे पहले हिमांशु की हत्या की दो कोशिशें की गई थीं। पहले उसे गोली मारने का प्लान था, लेकिन पायल ने कहा कि इससे पुलिस को शक होगा। इसके बाद नशे की गोलियां देने की योजना बनाई गई, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई। आखिरकार, पायल ने आयुष को नदी में धक्का देने की योजना बनाने को कहा।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पायल ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे कर्ज में डूबा हुआ बताने लगी, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन हिमांशु के माता-पिता ने बहू पर शक जताया। पुलिस ने शनिदेव मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली, जिसमें आयुष और हिमांशु नदी के पास जाते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस सबूत के आधार पर पुलिस ने पायल, आयुष और उनके एक रिश्तेदार जैकी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share This Article