सोनीपत के गोहाना के गांव बरोदा में शनिवार दोपहर बाइक सवार युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रमेश शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर गांव के खेल स्टेडियम के पास से जा रहे थे। जब वह स्टेडियम के पास पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगने से रमेश मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि रमेश के परिजनों से पूछताछ की गई है। परिजनों ने बताया कि रमेश के किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस इस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
रमेश की हत्या से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Leave a Reply
View Comments