- कसार बाइपास के पास यू-टर्न लेते वक्त हुआ हादसा
- मृतक शुभम मूल रूप से हिसार जिले का रहने वाला था
बहादुरगढ़ : शहर में एक दर्दनाक हादसा होने से एक युवक की मौत हो गई। बहादुरगढ़ स्थित कसार बाइपास के पास एक बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान करीब शुभम (21) के रूप में हुई है। मूल रूप से हिसार जिले का रहने शुभम कुछ समय से अपने परिवार के साथ यहां गांव नूना माजरा में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, सुबह वह सराय औरंगाबाद में किसी काम से गया था।
यू–टर्न लेते वक्त हुआ हादसा : जब कसार बाइपास के पास यू-टर्न लेकर औरंगाबाद की तरफ बढ़ने लगा तो इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उसको रौंद दिया। उसे गंभीर चोटें आई। संयोगवश वहां नजदीक ही शुभम के पिता मौजूद थे। उन्होंने राहगीरों की मदद से शुभम को संभाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज : सूचना पाकर सेक्टर-6 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवक के पिता जयप्रकाश के बयान पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है।
Leave a Reply