Arvind Kejriwal News: दिल्ली के CM केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर आज HC अपना फैसला सुनाएगा। HC ने 21 जून को केजरीवाल की जमानत पर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी। ED ने सोमवार को HC में लिखित दलीलें पेश की।
जिसमें ED ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में पेश किए जरूरी दस्तावेजों पर बेंच ने ध्यान नहीं दिया था। इन दस्तावेजों में सबूत थे कि केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गर्दन तक डूबे हुए हैं।
दिल्ली शराब नीति तैयार करने और इसके क्रियान्वयन से जुड़ी कथित गड़बड़ियों एवं भ्रष्टाचार की उपराज्यपाल ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था। इसके बाद 2022 में शराब नीति को रद्द कर दिया गया था। जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के अनुसार, शराब नीति को संशोधित करते वक्त अनियमितताएं की गईं। लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।