Anant Ambani Radhika Merchant Expensive Gifts: किसी ने 5 करोड़ की सपोर्ट्स कार…तो किसी ने गिफ्ट की ईयररिंग और लग्जरी घड़ी, Anant-Radhika को बॉलीवुड सेलेब्स से मिले ये Expensive Gifts

Mohit

Anant Ambani Radhika Merchant Expensive Gifts: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में धूमधाम से मिले, तो सेलेब्रिटी कपल्स ने इस खुशी के मौके पर उनके लिए बेहद एक्सपेंसिव और यादगार गिफ्ट्स लेकर एक नया रंग भरा।

सलमान खान से लेकर शाहरुख़ खान तक, इन सेलेब्स ने आपके पसंदीदा जोड़े को इस खास मौके पर बधाई के साथ महंगे से महंगे तोहफे दिए है, जिन्हे जानकर आप हैरान रहने वाले हैं। यहां जानें बाकी स्टार्स क्या तोहफे लेकर पहुंचे। देखें पूरी लिस्ट।

विक्की कौशल-कटरीना लग्जरी ब्रांड का ब्रेसलेट और डायमंड नेकलेस

★ कियारा-सिद्धार्थ- डायमंड के गणेश-लक्ष्मी

★ रणबीर-आलिया- गुची का डायमंड जड़ा पर्स और जॉर्डन के शूज

★ दीपिका-रणवीर- डायमंड जड़ी कपल वॉच

★ शाहरुख-गौरी खान-5 करोड़ की स्पोर्ट्स कार

★ सलमान-डायमंड ईयररिंग और लग्जरी घड़ी

★ शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने राधिका मर्चेंट को रूबी जड़ा महंगा डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है। जबकि, अनंत अंबानी के लिए एक एक्सपेंसिव परफ्यूम तोहफे में दिया।

 

Share This Article
Leave a Comment