नारनौल में मंगलवार सुबह कोहरे के कारण एक स्कूल बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 छात्र और एक अध्यापक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राठ इंटरनेशनल स्कूल कुंड की बस सुबह आठ बजे नारनौल से विद्यार्थियों को लेकर कुंड जा रही थी। नेशनल हाइवे पर विधा देवी स्कूल के सामने पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर ने बस को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से 12 छात्र और एक अध्यापक शामिल हैं।
घायलों का कहना है कि कोहरे के कारण उन्हें बस से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही थी। आसपास के लोगों ने उनकी मदद की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है।
Leave a Reply
View Comments