JJP Meeting: जेजेपी की करनाल में महत्वपूर्ण बैठक शुरू, बड़े नेता होंगे शामिल, ले सकते हैं बड़े फैसले

Mohit
JJP Meeting

JJP Meeting:  आज जननायक जनता पार्टी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे करनाल जिले के घरौंडा में जन्नत बैंक्वेट हॉल में शुरू हो चुकी है ।

बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, चेयरमैन, सभी जिला अध्यक्ष, सभी हल्का प्रधान, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, सभी हलका अध्यक्ष, सभी जिला प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट हिस्सा लेंगे।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में संगठन मजबूती, लोकसभा चुनाव जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment