Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए BJP तेजी से तैयारियां कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, BJP हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है। दिल्ली में हुई BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है।
जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी
BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए एक पैनल गठित किया गया है। जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।
जेजेपी का अगला कदम
वहीं अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जेजेपी का अगला कदम क्या होगा? क्या दुष्यंत चौटाला की राहें जुदा होंगे। हाल के दिनों में जेजेपी ने भी कहा है कि वह सभी 10 सीटों पर तैयारी कर रही है।
आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस का गठबंधन
बता दें कि हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और उससे मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने गठबंधन किया है।
कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आप कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने इस सीट से हरियाणा AAP के अध्यक्ष सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
Leave a Reply
View Comments