Kurukshetra:  लोहे के बोर्ड को टक्कर मारकर खेत में पलटी कार,  चपेट आने से बाइक सवार की की मौत

Ravinder
मृतक ओमप्रकाश की फाइल फोटो।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के गांव दयालपुर के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कैंथला खुर्द के रहने वाले ओमप्रकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 45 वर्षीय ओमप्रकाश बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी गांव समशीपुर की ओर से कार आई, जिसने पहले लोहे के बोर्ड को टक्कर मारी और फिर पलटी खाते हुए जा गिरी। कार ने वहां से गुजर रहे ओमप्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक तत्काल ही मौके से फरार हो गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस रखवा दिया है जबकि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी छोड़ गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment