- Gurugram : गुरुग्राम में बाइक सवार को कंटेनर ने मारी टक्कर, युवक की मौत
- निबोठ चौकी के पास हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
गुरुग्राम : जिले के सोहना में एक दर्दनाक हादसा होने से एक युवक की जान चली गई। सोहना में निबोठ चौकी के 400 मीटर दूरी पर तेजी से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन व आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। लोगों की की मांग थी कि उस जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए। सूचना पर पर एसएचओ अरविंद मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
राहका निवासी धीरेंद्र (26) अपनी बाइक से गांव में किसी काम के लिए गया था। जब वह एआरएस कंपनी के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक कंटेनर ने उसे टक्कर मारदी। उसकी टक्कर लगने से धीरेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के चार बच्चे है। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोगों के अलावा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी धर्मवीर ने बताया कि मामले में कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply
View Comments