BPSC Teacher Vacancy : बिहार में लगातार शिक्षकों की बहाली हो रही है। अब तक दो चरणों में दो लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। भर्ती के लिए परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। अब तीसरे चरण की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार (6 फरवरी) को बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि तीसरे चरण (टीआरई 3) की परीक्षा 7 मार्च से होगी। यह परीक्षा 17 मार्च तक ली जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी तीसरे चरण की परीक्षा के लिए 10 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। तारीखों की घोषणा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि अगर बीच में लोकसभा चुनाव होते हैं तो परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें-: दिल्ली में स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय फिर बदला : School Timings Changed in Delhi
23 फरवरी तक है आवेदन की अंतिम तारीख
अतुल प्रसाद ने कहा है कि 10 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी है। इस बार एक से 5, 9वीं से 10वीं, और 11वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भी वैकेंसी निकली है। तीसरे चरण में सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है।
अतुल प्रसाद ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो सात दिनों के अंदर यानी होली के पहले 24 मार्च तक रिजल्ट भी जारी हो सकता है। ऐसे में सप्लीमेंट्री रिजल्ट की जो अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं उन्हें टीआरई 3 पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इसमें भी बड़ी संख्या में बहाली होग। हालांकि अभी उन्होंने बहाली की संख्या नहीं बताई है। उन्होंने कहा कि पहले टीआरई 3 की परीक्षा अगस्त में होने वाली थी लेकिन अब अगस्त में टीआरई 4 की परीक्षा होगी। टीआरई 4 में जो बहाली निकलेगी उसके बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि काफी संख्या में शिक्षक बहाल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें-: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट : UP Budget 2024
यह भी पढ़ें-: विक्की कौशल ने ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर किया शेयर : All India Rank Trailer Out
Leave a Reply
View Comments