Happy Birthday Kamal Haasan: कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर कामल हासन 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। कमल हासन इंडस्ट्री का वो जाना माना सितारा हैं, जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है। अपने दमदार अभिनय से साउथ से लेकर बॉलीवुड में आपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता हैं। कमल हासन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।अपनी ऐक्टिंग से लोगों का प्रभावित करने वाले कमल हासन की पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है। कमल हासन अपनी अब तक की जिंदगी में पांच महिलाओं के साथ रिश्ते में रहे हैं। कमल हासन के बर्थडे के मौके पर जानिए उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें
कमल हासन का जन्म 7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित परमकुड़ी ग्राम में हुआ था। कमल हासन के पिता का नाम डी. श्रीनिवासन और उनकी माँ राजलक्ष्मी है। कमल हासन तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जबकि अन्य दो हैं, चारु हासन और चंद्र हासन। कमल हासन ने 6 वर्षीय बाल कलाकार के तौर पर अपना पहला क़दम रखा, जो 12, अगस्त, 1959 को प्रदर्शित हुई Happy Birthday Kamal Haasan
कमल हासन की निजी जिंदगी
कमल हासन ने 1970 के दशक में ऐक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था। इस दौरान कमल हासन और श्रीविद्या के अफेयर की खबरें छाई रहीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता का ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया। इसके बाद कमल हासन ने साल 1978 में वाणी गणपति के साथ शादी कर ली और 10 साल के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। कमल हासन का ऐक्ट्रेस सारिका के साथ नाम जुड़ा और शादी से पहले ही दोनों एक बेटी श्रुति हासन के पैरंट्स बन गए। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और फिर एक और बेटी अक्षरा हासन पैदा हुई। कमल हासन और सारिका का भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए। कमल हासन का खुद से 22 साल छोटी ऐक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ भी नाम जुड़ा था। वहीं, बाद में खबरें आई थीं कि सिमरन बग्गा ने अपने एक दोस्त के साथ शादी कर ली है। कमल हासन 13 साल तक ऐक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रहे और 2016 में अलग हो गए। Happy Birthday Kamal Haasan
कमल हासन को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
कमल हासन को 4 नैशनल अवॉर्ड, 2 बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। कमल हसन साल 1994 में अपनी हर फिल्म के लिए 1.5 करोड़ फीस लेते थे, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा फीस थी।
READ ALSO: Amazing Benefits Of Nutmeg Oil: जायफल का तेल करें अचूक फायदे
Leave a Reply
View Comments