Snail in Nose: युवक की नाक से निकला जिंदा जोंक, 19 दिन तक खून चूसता रहा

Mohit
By Mohit

Snail in Nose: उत्तराखंड में झरने में नहाते समय UP के प्रयागराज के रहने वाले 19 साल के युवक सेसिल एंडू गोम्स की नाक में जोंक घुस गया। चौंकाने वाली बात यह है कि उसकी नाक के अंदर ही जोंक उसका खून चूसकर 19 दिनों तक जिंदा रहा।

युवक की नाक से जब ब्लीडिंग शुरू हुई तब वह डॉक्टर के पास पहुंचा। ENT (नाक, कान-गला) सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा ने एंडोस्कोपी से जिंदा जोंक बाहर निकाला। युवक अब स्वस्थ है।

सेसिल ने शहर के नाजरेथ हॉस्पिटल में ENT (नाक, कान-गला) सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा को दिखाया और पूरी बात बताई। डॉक्टर ने नाक में डालने के लिए कुछ ड्रॉप्स दिए। सेसिल ने जब घर आकर ड्रॉप्स नाक में डाली तो अंदर खुजली बढ़ गई। शीशे में देखा तो नाक के अंदर से कुछ कीड़े की तरह दिखा। उसने इसका वीडियो भी बना लिया।

24 जून को सेसिल फिर डॉक्टर के पास पहुंचा और वीडियो दिखाया। डॉक्टर ने दूरबीन डालकर देखा तो वह भी चौंक गए। डॉक्टर को पता चला कि सेसिल के नाक के अंदर जिंदा जोंक है और खून चूस रहा है। इसके बाद डॉक्टर सेसिल को ऑपरेशन थियेटर में ले गए और एंडोस्कोपी के जरिए किसी तरह जोक बाहर निकालने में सफल हुए।

Share This Article