Zoo Animal Trending Video: ऐसे दौर में जब इंसान और जानवर में फर्क करना मुश्किल होता जा रहा है। एक चिम्पांजी फैमिली का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो किसी जीव उद्यान का है, जहां एक बेबी चिम्पांजी बाहर खड़े लोगों को पत्थर मारता है।
उसकी इस हरकत पर मम्मा चिम्पांजी नाराज हो जाती है और उसकी पिटाई कर देती है। वायरल वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है।
Kid throwing stones at visitors taken to task…
They are just like us.
It’s the parents who teaches the real Manners! pic.twitter.com/AhJiOVcn5x— Susanta Nanda (@susantananda3) March 23, 2023
चिम्पांजी के इस वीडियो (Chimpanzee Viral Video) को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी, सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “बच्चे का आगंतुकों पर पत्थर फेंके जाने पर कार्रवाई की गई…वे बिल्कुल हमारे जैसे हैं।
माता-पिता ही असली संस्कार सिखाते हैं!” ये वीडियो नेटिज़न्स का दिल जीत रहा है और साथ ही उन्हें खूब हंसा भी रहा है।
वीडियो को अब तक 69 हजार व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है और लोग लगातार इस वीडियो को जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।