Who is Mohan Charan Majhi: कौन हैं मोहन माझी? जिनको मिली ओडिशा के CM की गद्दी

Who is Mohan Charan Majhi

Who is Mohan Charan Majhi: ओडिशा के नए CM मोहन माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं। 6 जनवरी 1972 को जन्मे माझी की शादी डॉ प्रियंका मरांडी से हुई है। साल 2000 में वह पहली बार क्योंझर सीट से जीते थे।

तब से अब तक वह इस सीट से विधायक हैं। विधायक बनने से पहले वह 1997 से 2000 तक सरपंच रहे और वह ओआरवी एक्ट के एससी एंड एसटी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। वह साल BJP-BJD गठबंधन में 2005 से 2009 तक डिप्टी चीफ व्हिप भी रहे।

MyNeta.info पर विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, मोहन चरण माझी ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा पेश किया था। ओडिशा के नए सीएम के पास ग्रेजुएट डिग्री है और उन्होंने अपने कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.97 करोड़ रुपये बताई थी।

इसके साथ ही उन्होंने इस हलफनामे में अपनी देनदारियों का खुलासा भी किया और बताया कि उनके ऊपर 95.58 लाख रुपये का कर्ज है।

अलग-अलग 9 बैंक खातों में पति-पत्नी के नाम पर 10.92 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के नाम पर एसबीआई में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI FD) है, जो 51 लाख रुपये की है।

विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं

पार्टी:  सीटें

बीजेपी :  78
बीजेडी:   51
कांग्रेस :   14
सीपीआई (एम) :  01
निर्दलीय :       03