Viral News: बना दी इतनी लंबी मोटरसाइकिल, एक साथ बैठ गए 7 लोग, देखें वीडियो

Mohit
By Mohit

Viral News: सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसे लोग दिख जाएंगे जो अपने अनोखे हुनर से सभी को हैरान करते हैं। ऐसे ही कुछ युवक इन दिनों एक वीडियो के माध्यम से सभी को हैरान कर रहे हैं। 7 युवक एक लंबी सीट वाली मोटरसाइकिल पर बैठे हैं। बाइक में दो ही टायर हैं, पर उसे संतुलित करने के लिए लंबा एक्सल जैसा एक रॉड लगाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by İbrahim Yürük (@ibrahimyuruk65)


इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने मजाक में कहा- अभी भी 4-5 लोगों की जगह बाकी है। एक ने कहा कि इसे मोटरसाइकिल नहीं, मोटोबस कहना चाहिए. एक ने कहा कि इसमें तो कार से ज्यादा लोग आ जा रहे हैं. एक ने कहा कि ये तो बाइक की लेमोजीन है। एक ने कहा कि ये तो बाइक टैक्सी है.

 

Share This Article