Uniform Civil Code Bill: उत्तराखंड के बाद अब इन दो राज्यों में भी UCC, जल्द विधानसभा में पेश होगा विधेयक

UCC

Uniform Civil Code Bill : उत्तराखंड के बाद 2 और राज्य UCC लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान ने अपने-अपने राज्यों में UCC लागू करने में रुचि दिखाई है।

MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में UCC लागू करने पर विचार किया जाएगा।

वहीं राजस्थान ने तेजी दिखाते हुए इसे विधानसभा में पेश करने का एलान भी कर दिया है। राजस्थान CM भजनलाल ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है।

सियासी जानकारों का मानना है कि उत्तराखंड विधानसभा में यह विधेयक पारित होने के बाद भाजपा शासित अन्य राज्यों में भी यूसीसी विधेयक पेश किए जाने की कवायद तेज हो सकती है।

समान नागरिक संहिता पर भाजपा लंबे समय से जोर देती रही है और यह बीजेपी का प्रमुख एजेंडा रहा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमाएगी। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भाजपा की ओर से इस दिशा में बढ़ाए गए कदम का बड़ा सियासी असर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version