e-Kisan Upaj Nidhi: किसानों के लिए खुशखबरी! आई एक और शानदार लोन स्कीम, जानकर झूम उठेंगे आप

e-Kisan Upaj Nidhi:  देश में किसानों के लिए सबसे प्रचलित KCC लोन के बाद केंद्र अब एक और शानदार लोन स्कीम लेकर आई है। इसका नाम ई-किसान उपज निधि है और ये गोदामों में रखी किसानों की उपज पर मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस लोन योजना के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 7 फीसदी ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलेगा। किसानों ने अगर कोई लोन ले रखा है तो भी ये वेयरहाउस की तरफ से दी गई रसीद के आधार पर दिया जाएगा।

इस डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े बैंक किसानों को ब्याज दर और राशि चुनने का विकल्प भी उपलब्ध कराएंगे। अभी डब्ल्यूडीआरए के पास करीब 5,500 गोदाम पंजीकृत हैं, जबकि कृषि से जुड़े गोदामों की कुल संख्या एक लाख होने का अनुमान है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डब्ल्यूडीआरए की ओर से गोदाम मालिकों से ली जाने वाली सुरक्षा राशि को भी स्टाक मूल्य का तीन प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग से कृषि को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Exit mobile version