Poonam Pandey News : पूनम पांडे अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर मुसीबत में फंस गई हैं। फैजान अंसारी नामक शख्स ने पूनम और उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा किया है।
अंसारी ने कहा ‘पूनम ने व्यक्तिगत लाभ के लिए सर्वाइकल कैंसर जैसे सेंसिटिव मुद्दे का इस्तेमाल किया है। उन्होंने लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ अंसारी ने FIR दर्ज कराकर पूनम को अरेस्ट करने की मांग की है।
फैजान ने शिकायत में लिखा है कि पूनम पांडे ने अपनी इन हरकतों से ना सिर्फ करोड़ों भारतीय का विश्वास तोड़ा है बल्कि बॉलीवुड के बेहिसाब लोगों की छवि को भी खराब करने का काम किया है। फैजान अंसारी की शिकायत.अरेस्ट वारंट जारी करने की अपीलफैजान ने की अरेस्ट वारंट जारी करने अपील की है। उन्होंने लिखा है,
कि वो खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट पहुंचकर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करा रहे हैं, जिसकी एक कॉपी उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी दी है. फैजान ने अपनी FIR कॉपी में पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील की है।
पूनम पांडे इस ड्रामे पर हुई थीं ट्रोलमालूम हो कि पूनम पांडे की मौत का ड्रामा खत्म होने के बाद AICW ने भी एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा था. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने बयान जारी करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की अपील की थी। बॉलीवुड से टीवी सेलेब्स ने पूनम पांडे द्वारा रचे गए इस पब्लिसिटी स्टंट की निंदा की थी।