Team India Coach: गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का दिया इंटरव्यू, इस समय हो सकता है एलान

Team India Coach: गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का दिया इंटरव्यू, इस समय हो सकता है एलान

Team India Coach: IPL 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए मंगलवार को इंटरव्यू दिया। ESPN ने बताया कि गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के मेंबर्स से मुलाकात की।

इस कमेटी में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक जैसे पूर्व क्रिकेट शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया के मुख्य कोच के नाम का एलान हो जाएगा।

वहीं अभी तक ये खबरें आ रही थीं कि गंभीर अकेले उम्मीदवार हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। पूर्व भारतीय ओपनर डब्ल्यूवी रमन ने भी इंटरव्यू दिया है. वह महिला टीम के कोच रह चुके हैं।

इसके अलावा तमिलनाडु और बंगाल की टीम को भी वह कोचिंग दे चुके हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच के अलावा वह कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटिंग कोच रह चुके हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारती टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ग्रुप लीग स्टेज में अजेय रहने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम सुपर 8 मैचों के लिए बारबाडोस में है। 20 जून को उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।