इस बार के राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए सेलेक्शन पैनल ने ना फाइनल करके आगे भेज दिए हैं। इसमें कुल 4 खिलाडियों के नाम शामिल किए गए हैं।
काफी समय से देश में हर साल राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया जाता है। इस बार के लिए जो 4 नाम भेजे गए हैं उनमें हरियाणा से भी खिलाडियों के नाम शामिल किए गए हैं।
इन खिलाडियों के भेजे हैं नाम :
1. रोहित शर्मा – क्रिकेट
2. विनेश फौगाट – कुश्ती
3. मोनिका बत्रा – टेबल टेनिस
4. थंगवा मरयप्प्न – पैरालंपियन
Leave a Reply
View Comments