Stock Market: RBI द्वारा रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने के एलान के बाद अचानक मार्केट में गिरावट आना शुरू हो गई। अभी सेंसेक्स 480 अंक गिरकर 71,665 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 130 पॉइंट के फॉल के साथ 21,790 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि PSU यानी सरकारी कंपनियों के शेयर तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं।
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में फैसले की चरणी के पहले, वैश्विक बाजारों में तेजी के दौरान, गुरुवार की सुबह घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 321.42 अंकों की उछाल करके 72,473.42 अंक पर पहुंचा।
साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी (निफ्टी) ने 80.55 अंकों की बढ़ोतरी करके 22,011.05 अंक पर रुका। सेंसेक्स ने सुबह दस बजे के आसपास गिरावट के साथ कारोबार किया और 72,238 अंक के स्तर पर रहा। इसी तरह, निफ्टी ने भी लुढ़कर 21,954 के स्तर पर कारोबार किया। अब, सेंसेक्स और निफ्टी में और गिरावट दिख रही है।
Leave a Reply
View Comments