Share Market Live Update: शेयर मार्केट में मच गया हाहाकार! 3,200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ़्टी का भी बुरा हाल

Share Market Live Update

Share Market Live Update:  लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में INDIA गठबंधन NDA को कड़ी टक्कर दे रहा है, जिसका सीधा असर शेयर मार्केट पर दिख रहा है। बाजार भारी दबाव में है और सेंसेक्स 3,200 पॉइंट तक गिरकर 73,440 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है, जबकि निफ्टी 1000 अंक फिसलकर 22,283 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है।

बीते दिन यानी सोमवार को एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत के बाद स्टॉक मार्केट के प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) आज गिरावट के साथ खुले हैं।

4 जून को शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में यह 10 प्रतिशत के अंदर सिमट गई। सबसे ज्यादा मार अदाणी टोटल गैस के शेयरों ने झेली।