Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी मामले में SC ने ED से पूछे 5 सवाल, जानें…

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी मामले में SC ने ED से पूछे 5 सवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर पांच सवाल पूछे हैं। चलिए आईये जानते हैं कोर्ट ने ईडी से कौन से सवाल किए हैं।

1. केजरीवाल के मामले में अब तक कोई कुर्की हुई या नहीं?

2. केजरीवाल का मामला फैसले के किस भाग में आता है? उनके पक्ष में या पक्ष में नहीं?

3. केजरीवाल जमानत के लिए आवेदन के बजाय गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ आ रहे हैं क्यों?

4. कार्यवाही शुरू होने और कुछ समय बाद बार-बार शिकायत दर्ज होने के बीच के समय के बारे में जानकारी

5. लोकसभा चुनाव के पहले गिरफ्तार क्यों किया?

आपको जानकारी दें कि इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार यानि 3 अप्रैल को होगी। इसमें ईडी के वकील एसवी राजू अदालत को इन सभी सवालों के जवाब देंगे।

अदालत की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील सिंघवी ने दलील दी कि एमएसआर के बयान के अगले ही दिन राघव को जमानत मिल गई, ED ने जमानत अर्जी का विरोध भी नहीं किया. जिन बयानों के आधार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है,

उनमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई ठोस तथ्य नहीं है. ये बयान सुनी सुनाई बातों पर आधारित है. सिंघवी ने कहा था कि ईडी ने इस मामले में चूहे-बिल्ली का खेल किया है. हालांकि, अभी ईडी की ओर से कोर्ट में दलील रखी जानी है।