Share Market News: शेयर मार्केट में भारी गिरावट, करोड़ों का नुकसान, देखें टॉप लूजर्स

Mohit
By Mohit

Share Market News: शेयर बाजार में आज भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिनों ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने वाला सेंसेक्स आज 600 पॉइंट गिरकर 74,560 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है,

जबकि निफ्टी 170 अंक फिसलकर 22,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अभी टॉप लूजर्स में IRCTC (-4.5%), इंटरग्लोब एविएशन (-3.40%) और ICICI प्रूडेंशियल (-3.55%) हैं। इस भारी गिरावट से निवेशकों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

ग्लोबल मार्केट का हाल:

एशियाई बाजार:

  • सियोल, टोक्यो और हांगकांग: इन बाजारों में गिरावट देखी गई।
  • शंघाई: लाभ के साथ कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार:

  • मंगलवार: अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बाजार:

  • ब्रेंट क्रूड: 0.21 प्रतिशत चढ़कर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई):

  • मंगलवार: एफआईआई ने 65.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी:

  • रुपया: आज सुबह डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 83.27 पर कारोबार कर रहा है।
  • मंगलवार: रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ।
Share This Article