चंडीगढ़ 28 जनवरी:
Process of Selection of Candidates for Lok Sabha Elections: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन शीघ्र किया जाना है। इसलिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-: गीता में वर्णित हैं 18 योग, इनके जरिए ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था ज्ञान
लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टीजन
आवेदन फॉर्म पार्टी कार्यालय में 30 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 सुनिश्चित की गई है। चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश के समस्त दस लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टीजन 7 फरवरी 2024 को सायं 5:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि प्रत्याशियों का चयन अविलंब किया जा सके।
यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती
यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद
Leave a Reply