थोड़ी देर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे PM Modi

PM Modi: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन पहुंचा है। अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सभी घटक दलों का समर्थन पत्र सौंपेंगे। थोड़ी देर में PM मोदी राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

पीएम मोदी आज संसद के सेंट्रल हाल में NDA संसदीय दल के नेता चुने गए। पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीदों को NDA की महाविजय बताया। PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘न हम हारे थे, न हम हारे हैं।

हम विजय को पचाना जानते हैं। वहीं विपक्ष की सोच पिछली शताब्दी वाली है. वो आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं। एनडीए की ये सरकार अगले पांच सालों में नए कीर्तिमान रचेगी।’

 

Exit mobile version