Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। बता दें कि वोटिंग से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है।
अब प्रत्याशी सिर्फ डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
पहला चरण- 19 अप्रैल, 102 सीट
दूसरा चरण- 26 अप्रैल, 89 सीट
तीसरा चरण- 7 मई, 94 सीट
चौथा चरण- 13 मई, 96 सीट
पांचवां चरण- 20 मई, 49 सीट
छठवां चरण- 25 मई, 57 सीट
सातवां चरण- 1 जून, 57 सीट
21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान से पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि आखिर पहले चरण में किस राज्य में किन सीटों पर वोटिंग होगी, जिससे आप अपने मताधिकार कर पाएं।
अरुणाचल प्रदेश-2
अरुणाचल पश्चिम
अरुणाचल पूर्व
असम- 5
काजीरंगा
सोनितपुर
लखीमपुर
डिब्रूगढ़
जोरहाट
बिहार- 4
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
छत्तीसगढ़- 1
बस्तर
मध्य प्रदेश-6
सीधी
शाहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र- 5
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरोली-चिमूर
चंद्रपुर
मणिपुर-2
आंतरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर
मेघालय- 2
शिलांग
तुरा
मिजोरम-1
मिजोरम
नागालैंड-1
नगालैंड
राजस्थान-12
गंगानगर
बीकानेर
चुरू
झुंझुनूं
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर
सिक्किम-1
सिक्किम
तमिलनाडु- 39
अराकोन्नम
अरानी
चेन्नई सेंट्रल
चेन्नई उत्तर
चेन्नई दक्षिण
चिदंबरम
कोयंबटूर
कुड्डालोर
धर्मपुरी
डिंडीगुल
इरोड
कल्लाकुरिची
कांचीपुरम
कन्याकुमारी
करूर
कृष्णागिरी
मदुरै
मइलादुथुरई
नागपट्टिनम
नमक्कल
नीलगिरी
पेरम्बलुर
पोलाची
रामनाथपुरम
सलेम
शिवगंगा
श्रीपेरुमबुदुर
तेनकासी
तंजावुर
थेनी
थुथुक्कुडी
तिरुचिरापल्ली
तिरुनेलवेली
तिरुपूर
तिरुवन्नामलाई
विलुप्पुरम
विरुधुनगर
तिरुवल्लुर
वेल्लोर
त्रिपुरा-1
त्रिपुरा पश्चिम
उत्तर प्रदेश- 8
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
उत्तराखंड-5
टेहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोडा
नैनीताल-उधमसिंह नगर
हरिद्वार
पश्चिम बंगाल-3
कूचबिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- 1 सीट
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
जम्मू और कश्मीर-1
उधमपुर
लक्षद्वीप-1
लक्षद्वीप
पुडुचेरी-1
पुदुचेरी