PM Modi Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो रहे सांसदों के फेयरवेल पर संबोधन दे रहे हैं। उन्होंने कहा ‘हमारे ये साथी अमिट स्मृतियां अपने साथ लेकर जा रहे हैं। कोरोना काल में सभी सांसदों ने पूरा सहयोग किया। देश की जिम्मेदारियों को निभाया और देश को आगे बढ़ाया।’
राज्यसभा में PM मोदी की बड़ी बातें
कभी-कभी सदन में फैशन शो भी देखने को मिला
कई सांसद काले कपड़े पहनकर सदन में आए
हमारी प्रगति की यात्रा को नजर न लग जाए इसलिए
कांग्रेस ने काला पेपर जारी कर दिया
मैं कांग्रेस के काले पेपर का स्वागत करता हूं
पवित्र काम की शुरुआत से पहले काला टीका किया जाता है
Leave a Reply