प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे असम, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात : PM Modi Two Days Visit To Assam

PM Modi Two Days Visit To Assam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर असम के गुवाहाटी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने रविवार को 11,600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने रखी नींव

पीएम मोदी ने प्रमुख रुप से कामाख्या मंदिर गलियारा, गुवाहाटी नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क और नेहरू स्टेडियम को अपग्रेड चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर की आधारशिला रखी है। पीएम ने असोम माला सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत की। इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट पुल शामिल होंगे। जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

यह भी पढ़ें-: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर मौलाना तौकीर रजा ने दी धमकी: Maulana Tauqeer Raza

पीएम मोदी ने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक एकीकृत नई इमारत की आधारशिला भी रखी। जिसका निर्माण 3,250 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित करीमगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखी। जिसका निर्माण 578 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी गई।

विकास पर खर्च 4 गुना बढ़ा

पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में विकास पर खर्च 4 गुना बढ़ा दिया है। 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई। रेलवे का बजट पहले की तुलना में लगभग 400% बढ़ाया गया है।” हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर और हमारे आस्था के स्थान सिर्फ घूमने की जगह नहीं हैं। ये हमारी सभ्यता की हजारों साल की यात्रा के अमिट संकेत हैं।

यह भी पढ़ें-: फाइटर’ ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ का किया कलेक्शन : Fighter Box Office Collection

यह भी पढ़ें-: पंजाब कांग्रेस पार्टी में रोष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ : Navjot Singh Sidhu

Exit mobile version